
नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय खैरागढ़ में हुआ भव्य आयोजन
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय खैरागढ़ में प्राचार्य डॉ.ओ.पी. गुप्ता के मार्गदर्शन में महान गणितज्ञ आचार्य श्रीनिवास रामानुजन की स्मृति में राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन गणित विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि व्याख्याता गणित वर्षा साहू ने आचार्य रामानुजन को नमन करते हुए किया। उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को जीवन में गणित के महत्व से अवगत कराया तथा रामानुजन के अद्वितीय योगदानों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अगली कड़ी में छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए आचार्य रामानुजन के जीवन संघर्ष और गणित के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदानों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता ने कार्यक्रम को और भी रोचक बना दिया जिसमें छात्राओं ने उत्साह और सक्रिय सहभागिता दिखाई। क्विज प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा मधु कोसरे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं बीएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा रीनू वर्मा द्वितीय स्थान पर रही। कार्यक्रम में डॉ.मेधाविनी तुरे, दुर्वासा सिन्हा, अजय कुमार वर्मा, मानिक चंद बंजारे, सौम्या गुप्ता, वासुदेव साहू, सौरभ साहू, पायल सुधाकर, शिखा जोशी, टिकेश्वरी साहू, मैथिली पटेल सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम की संयोजक वर्षा साहू ने सफल आयोजन के लिए सभी अतिथियों स्टाफ सदस्यों एवं छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त किया।